लक्ष्य सेन ने जापानी खिलाड़ी को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

युगवार्ता    23-Nov-2025
Total Views |
लक्ष्य सेन


नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल स्पर्धा का खिताब जीत लिया है। रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 के फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने जापान के बैडमिंटन खिलाड़ी युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराया।

लक्ष्य सेन ने इस साल का अपना पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टाइटल ऑस्ट्रेलियन ओपन के तौर पर जीता। लक्ष्य सेन का ये उनके करियर का तीसरा सुपर 500 खिताब है। वह सितंबर में हांगकांग सुपर 500 टूर्नामेंट में जीत के करीब थे, लेकिन फाइनल में हारकर उपविजेता रहे थे।

38 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में 24 वर्षिय लक्ष्य सेन ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने जापान के खिलाड़ी युशी तनाका के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाया। लक्ष्य ने इस फाइनल मैच के पहले सेट को 21-15 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में भी लक्ष्य ने जापान के खिलाड़ी को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया। यह सेट भी 21-11 के अंतर से अपने नाम कर सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीत लिया।

लक्ष्य सेन पिछले काफी समय से अपनी फार्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे। वह पेरिस ओलंपिक 2024 में चौथे स्थान पर रहे थे और पदक नहीं जीत पाए थे। साल 2025 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने प्रदर्शन में सुधार करते गए। इससे वह हांगकांग ओपन सुपर 500 का खिताब जीतने के काफी करीब पहुंच गए थे। उन्हें फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। अब लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोई गलती नहीं करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags