राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि

युगवार्ता    23-Nov-2025
Total Views |
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू


नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को संदेश जारी करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मानवता और सत्य के आदर्शों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका साहस, त्याग और निस्वार्थ सेवा सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाएँ हमें सदैव दृढ़ संकल्प और साहस के साथ न्याय के पथ पर चलने की प्रेरणा देती हैं।

राष्ट्रपति ने देशवासियों से आह्वान किया कि इस अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि गुरु तेग बहादुर जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश में सौहार्द, सद्भाव और एकता के मूल्यों को और सुदृढ़ करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags