सत्य साईं बाबा ने अपने प्यार से लोगों का दिल जीता: मुख्यमंत्री रेड्डी

युगवार्ता    23-Nov-2025
Total Views |
रेवंत रेड्डी


बाबू, रेवंत


हैदराबाद/ पुट्टपर्थी, 23 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि सत्य साईं बाबा ने न सिर्फ़ यह सिखाया कि मानव की सेवा ही माधव सेवा है बल्कि उन्होंने इसे लागू भी किया। सत्य साईं बाबा ने लोगों के बीच भगवान के रूप में एक स्थायी स्थान बनाया है और सत्य साईं बाबा

ने अपने प्यार से लोगों का दिल जीता

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी रविवार काे पुट्टपर्थी में हिलव्यू ऑडिटोरियम में आयाेजित श्री सत्य साईं बाबा का शताब्दी समारोह काे संबाेधित कर रहे थे। इस समाराेह में रेड्डी के अलावा उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और रेवंत रेड्डी और कई अन्य गणमान्य लोग समारोह में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि सत्य साईं बाबा ने लाेगाें की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ पीने के पानी की समस्याओं को हल किया था। उन्होंने जीवन में एक लक्ष्य पाने के लिए पूरी प्रयास की कामयाबी पाई है। सत्य साईं बाबा के 140 देशों में भक्त हैं। वे पूरी दुनिया में सेवा कर रहे हैं। रेवंत ने कहा कि सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल होना उनके लिए आनंदमयी और वे खुद खाे भाग्यवान समझते हैं। रेड्डी ने कहा कि सत्य साईं बाबा ने अपने प्यार से लोगों का दिल जीता, अपनी सेवाओं से सभी के दिलों में एक भगवान की छाप छोड़ी। सत्य साईं बाबा ने साबित किया कि प्यार से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उनके विचारों को प्रेरणा के तौर पर लेना सभी की ज़िम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्य साईं ट्रस्ट ने ऐसे काम किए हैं, जो सरकारें भी नहीं कर सकतीं। उन्होंने केजी से लेकर पीजी तक गरीबों को मुफ़्त शिक्षा दी। उन्होंने अपने निस्वार्थ सेवा से लाखों गरीब लोगों को लाभ पहुंचाया। उन्होंने तेलंगाना के पलामुरु जैसे ज़िले में पीने के पानी की सुविधा दी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Tags