
नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताते हुए इसे भारतीय सिनेमा और कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर अपने शोक संदेश में कहा, प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने प्रभावी अभिनय से सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। अपनी सादगी और जीवंत अभिनय से उन्होंने दशकों तक देश और दुनिया के कला प्रेमियों के दिलों पर राज किया। इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति:!
भाजपा प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज भारतीय चित्रपट के सदाबहार नायकों में से एक, जिन्होंने करीब तीन पीढ़ी तक भारतीय चित्रपट पर भारतीय परिवेश और विशुद्ध भारतीय विचार को एक बड़ा जीवंत प्रस्तुतीकरण दिया और जो विगत 3 पीढ़ियों से एक अलग स्थान हमारे स्मृति पटल पर बनाकर रखने में सफल रहे, ऐसे धर्म सिंह देओल, जो धर्मेंद्र जी के नाम से हम सबके मानस पटल पर अंकित हैं और भाजपा के पूर्व सांसद भी रहे हैं। धर्मेंद्र जी के भारतीय कला, सिने जगत में उनके अभूतपूर्व और अविस्मरणीय योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी