जयराम रमेश ने केंद्र को डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट पर घेरा

युगवार्ता    24-Nov-2025
Total Views |
काँग्रेस सरचिटणीस जयराम रमेश


नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार आ रही गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट पर कहा कि रुपया “फ्री फॉल” में है और 90 रुपये प्रति डॉलर के स्तर के करीब पहुंच चुका है।

रमेश ने लिखा कि रुपये की यह स्थिति चिंताजनक है और आर्थिक प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रधानमंत्री मोदी को इस पर ध्यान देना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags