प्रधानमंत्री से मिलने का समय नहीं मिलने पर नाराज हुआ नेपाल का जेन जी समूह

युगवार्ता    24-Nov-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री कार्की से नाराज जेन जी समूह


काठमांडू, 24 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से मुलाकात न हो पाने के बाद जेन-ज़ी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सोमवार को प्रधानमंत्री तथा मंत्रिपरिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

मीराज ढुंगाना और सुदन गुरूंग के नेतृत्व में यह समूह प्रधानमंत्री की निजी सचिव आदर्श श्रेष्ठ पर कथित रूप से अपने रिश्तेदारों और अपनी पत्नी को सरकारी पदों पर नियुक्त करने के आरोपों को लेकर एक ज्ञापन सौंपने पहुंचा था। कार्यकर्ताओं के अनुसार उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय नहीं दिया गया, जिसके चलते उन्होंने कार्यालय परिसर के बाहर नारेबाज़ी कर अपना विरोध दर्ज कराया।

सोमवार पूरे दिन प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से संपर्क करने की कोशिश के बावजूद मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखने तथा संपर्क नहीं करने देने का आरोप जेन-ज़ी कार्यकर्ताओं ने लगाया है। जेन-ज़ी कार्यकर्ता सुशील बुढाथोकी ने बताया कि हम सुबह से लगातार फोन करने की कोशिश कर रहे थे। उनका फोन नहीं उठा। अब जब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों के फोन बंद हैं, तो हम उनसे कैसे मिलें?”

टेलीफ़ोनिक संपर्क न हो पाने के कारण समूह को सिंहदरबार के दक्षिणी गेट पर ही ज्ञापन पत्र दीवार पर चिपकाकर वापस लौटना पड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags