
-राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी एवं सतना सांसद गणेश सिंह ने किया पहले यात्रियों का स्वागत
-सप्ताह में सोमवार और मंगलवार को उपलब्ध रहेगी सेवा
चित्रकूट, 24 नवंबर (हि.स.)। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश की डाॅ मोहन यादव की सरकार की शुरू की गई पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा को नियमित संचालन के पहले दिन उत्साह देखने को मिला। सोमवार दोपहर निर्धारित समय से करीब दो घंटे विलंब से जब मैहर से उड़ान भरकर हेलीकॉप्टर सवा 12 बजे चित्रकूट के आरोग्यधाम हेलीपैड पर उतरा तो वहां मौजूद कलेक्टर सतीश एस, एसपी हंसराज सिंह,नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल ने पहली हवाई यात्रा पर आये लोगों का स्वागत किया।
पहली उड़ान में सतना सांसद गणेश सिंह तथा मध्यप्रदेश सरकार की पर्यटन राज्यमंत्री प्रतिभा बागरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि सवार होकर चित्रकूट पहुंचे। इसके बाद हेलीपैड पर पहुंचे संत-महंतों ने भी इस नई सुविधा का अनुभव लिया। कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज, दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास महाराज, संतोषी अखाड़ा के रामजी दास, जानकीमहल के सीताशरण, और बलरामदास महाराज ने हेलीकॉप्टर से चित्रकूट के सुंदर प्राकृतिक दृश्य का आसमानी अवलोकन किया।
इस मौके पर महंत मदन गोपाल दास महाराज व दिव्य जीवन दास महाराज ने कहा कि यह सेवा धार्मिक स्थलों के प्रति श्रद्धालुओं का आकर्षण और बढ़ाएगी। इसके पश्चात नगर पंचायत नयागांव की अध्यक्ष साधना पटेल के नेतृत्व में नारी शक्ति दल पार्षद रवि माला और मंडल अध्यक्ष विनीता शिवहरे ने भी हेलीकॉप्टर में सफर कर सेवा का अनुभव लिया। वहीं एक अन्य चक्कर में कार्तिकेय द्विवेदी, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार और ओमप्रकाश शर्मा सहित कई लोग भ्रमण पर गए। तीन चक्कर लगाने के दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर तीन सवारियों को लेकर हेलीकॉप्टर मैहर के लिए रवाना हुआ।
पहले दिन की उड़ान से मैहर पहुंचे रोहिल अग्रवाल ने कहा, पहले मैहर-चित्रकूट यात्रा में पूरा दिन लग जाता था, अब आधे घंटे में सफर पूरा होना किसी वरदान जैसा है। बुजुर्गों और बच्चों वाले परिवारों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हेली सेवा से पर्यटकों की संख्या निश्चय ही बढ़ेगी और इससे छोटे व्यापारियों व धार्मिक सेवाओं से जुड़े लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उधर वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश शर्मा ने हवाई सफर को सुरक्षित, सुगम और बेहद रोमांचक अनुभव बताया। स्थानीय व्यापारियों में भी नई ऊर्जा देखी गई। हेलीपैड पर पहले दिन युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। कई युवक युवतियां हेलीकॉप्टर के उतरने के वीडियो बनाते और सेल्फियों के जरिए इस ऐतिहासिक दिन को कैद करते नजर आए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल