भारत ने विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता 2025 के लिए 23 सदस्यीय दल को दिखाई हरी झंडी

युगवार्ता    24-Nov-2025
Total Views |
जयंत चौधरी ने विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता 2025 के 23 सदस्यीय दल को किया रवाना


- जयंत चौधरी ने चीनी ताइपे में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 21 कौशलों में 23 प्रतियोगियों को किया रवाना

नई दिल्‍ली, 24 नवंबर (हि.स)। भारत ने सोमवार को चीनी ताइपे में 27-29 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाली विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता (डब्ल्यूएसएसी) 2025 के लिए 23 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर समारोह में एमएसडीई की सचिव देबाश्री मुखर्जी, वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार ज्ञान भूषण, एमएसडीई और अनुभवी अभिनेता सुदेश बेरी भी शामिल हुईं, जिन्होंने प्रेरक संदेशों के साथ प्रतियोगियों को प्रोत्साहित किया।

एमएसडीई ने कहा कि यह पहली बार है जब भारत वर्ल्ड स्किल्स एशिया प्लेटफॉर्म में हिस्सा ले रहा है, जिससे यह इवेंट देश की ग्लोबल स्किल्स जर्नी के लिए एक अहम पड़ाव बन गया है। चीनी ताइपे में 27-29 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाली विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता (डब्ल्यूएसएसी) 2025 में भारती दल के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह वर्ष प्रतिष्ठित महाद्वीपीय कौशल मंच पर भारत की शुरुआत का प्रतीक है, जो इसे देश की वैश्विक कौशल यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बनाता है।

मंत्रालय के मुताबिक विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता-2025 में भारत की भागीदारी, कौशल भारत मिशन के तहत वैश्विक मानकों, अंतररष्ट्रीय बेंचमार्किंग और विश्व स्तरीय तकनीकी शिक्षा के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को उजागर करती है। इसमें एनएसडीसी कार्यान्वयन, प्रशिक्षण डिजाइन, विशेषज्ञ संलग्नता और प्रतिस्पर्धी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags