विघटित संसद के पुनर्स्थापना की मांग को लेकर नेपाली कांग्रेस और एमाले सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

युगवार्ता    24-Nov-2025
Total Views |
नेपाल का संसद भवन


काठमांडू, 24 नवंबर (हि.स.)। नेपाल में विघटित संसद के बहुमत सांसदों का समर्थन हासिल करने के साथ पुनर्स्थापना की मांग को लेकर नेपाली कांग्रेस और एमाले उच्चतम न्यायालय में अलग-अलग रिट दाखिल करने की तैयारी में हैं। दोनों दलों ने पहले संयुक्त रिट दायर करने के लिए हस्ताक्षर किए थे, लेकिन दोनों दलों के सांसदों की संख्या जोड़ने पर भी बहुमत पूरा न होने के कारण अब अलग-अलग रिट दाखिल करने की तैयारी ी है।

विघटित संसद में एमाले के कुल 78 सांसद थे, जिनमें से एक स्पीकर और दो निलंबित को छोड़कर 75 सांसदों के हस्ताक्षर संकलित हो चुके थे। अब दोनों दलों के तत्कालीन मुख्य सचेतक और सचेतक के हस्ताक्षर मात्र से अलग-अलग रिट दायर किए जाने की योजना है। हालांकि, कांग्रेस के भीतर प्रतिनिधि सभा की पुनर्स्थापना की अपेक्षा चुनाव में जाने की राय अधिक मजबूत होने के कारण सभी सांसदों के हस्ताक्षर नहीं हो पाए हैं।

दल के तत्कालीन मुख्य सचेतक श्याम कुमार घिमिरे के अनुसार कांग्रेस के केवल 45 सांसदों के हस्ताक्षर एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सांसद राजधानी से बाहर और कुछ विदेश में होने के कारण सभी के हस्ताक्षर संभव नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि अदालत की आवश्यकता पड़ने पर हम बहुमत सांसदों के हस्ताक्षर जुटा सकते हैं।

उधर, एमाले ने प्रतिनिधि सभा विघटन के खिलाफ रिट दायर करने का संस्थागत निर्णय पहले ही किया था। विघटित दल की बैठक में प्रतिनिधि सभा विघटन के विरोध में रिट दायर करने तथा इसके लिए तत्कालीन मुख्य सचेतक और सचेतक को अधिकृत करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, कांग्रेस ने प्रतिनिधि सभा पुनर्स्थापना को आधिकारिक एजेंडा नहीं बनाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags