एनसीडब्ल्यू ने महिलाओं की त्वरित सहायता के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर 14490

युगवार्ता    24-Nov-2025
Total Views |
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर


नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.)।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार को महिलाओं को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 14490 जारी किया है। यह नंबर 24×7 चालू रहेगा। यह टोल-फ्री नंबर आयोग की पहले से चालू हेल्पलाइन 7827170170 से जुड़ा हुआ है, जिससे महिलाएं आसानी से और बिना किसी शुल्क के मदद प्राप्त कर सकती हैं।

सोमवार को एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नया शॉर्ट कोड उन महिलाओं के लिए बड़ी राहत है जो हिंसा, उत्पीड़न या किसी भी तरह की आपात स्थिति का सामना कर रही हों। यह हेल्पलाइन महिलाओं की पहली संपर्क सुविधा के रूप में मार्गदर्शन देने, संबंधित अधिकारियों से समन्वय कराने और समय पर हस्तक्षेप सुनिश्चित करने का काम जारी रखेगी।

एनसीडब्ल्यू ने नागरिकों, सामुदायिक संगठनों, संस्थानों और साझेदारों से अपील की है कि इस हेल्पलाइन नंबर को अधिक से अधिक साझा करें ताकि जरूरतमंद महिलाओं तक यह सेवा हर समय पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags