मुंबई, 23 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे के पीए अनंत गर्जे को उनकी पत्नी गौरी पलावे गर्जे की आत्महत्या मामले में पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच वर्ली पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
दरअसल, शनिवार को गौरी ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद गौरी के मायके वालों ने अनंत गर्जे, उनकी बहन और मां पर मानसिक प्रताड़ना देने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
मंत्री पंकजा मुंडे ने भी रविवार को पुलिस को फोन कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की थी। इसी के बाद वर्ली पुलिस ने अनंत गर्जे, उनकी बहन और मां के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस ने अनंत गर्जे को रविवार रात लगभग 1 बजे गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ जारी है।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव