नोएडा में रेलटेल के सिल्वर जुबली डेटा सेंटर का भूमिपूजन, डिजिटल इंडिया को मिलेगी नई ताकत

युगवार्ता    24-Nov-2025
Total Views |
नोएडा में रेलटेल सिल्वर जुबली डेटा सेंटर के भूमिपूजन में रेलटेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार, निदेशक (वित्त) वी. राम मनोहर राव, निदेशक पीओएम मनोज टंडन, निदेशक एनपीएम यशपाल सिंह तोमर सहित वरिष्ठ अधिकारी।


नोएडा, 24 नवंबर (हि.स.)। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को नोएडा में अपने आगामी सिल्वर जुबली डेटा सेंटर के लिए भूमिपूजन किया। रेल मंत्रालय के तहत नवरत्न सीपीएसई रेलटेल द्वारा विकसित किया जा रहा यह 10 मेगावाट क्षमता वाला डेटा सेंटर टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (टीईईसीएल) के सहयोग से बनाया जाएगा। इस अवसर पर रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार, निदेशक (वित्त) वी. राम मनोहर राव, निदेशक पीओएम मनोज टंडन, निदेशक एनपीएम यशपाल सिंह तोमर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने परियोजना के लिए रेलटेल टीम को भेजे अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नोएडा में 10 मेगावाट डेटा सेंटर की स्थापना डिजिटल इंडिया मिशन के अनुरूप है। यह घरेलू डेटा सेंटर भारत की डेटा लोकलाइजेशन आवश्यकताओं को पूरा करेगा और राष्ट्रीय डेटा सुरक्षा को मजबूत बनाएगा। करीब 17,000 वर्ग मीटर में विकसित हो रहा यह अत्याधुनिक डेटा सेंटर नोएडा फेज-2 में होगा, जो उत्तर प्रदेश के उभरते डिजिटल और औद्योगिक कॉरिडोर का प्रमुख केंद्र है। यह डेटा सेंटर होस्टिंग, को-लोकेशन और मैनेज्ड सर्विसेज सहित अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

रेलटेल के सीएमडी संजय कुमार ने बताया कि टीईईसीएल को 30 वर्ष के राजस्व साझेदारी मॉडल के तहत प्रतिस्पर्धी निविदा प्रक्रिया द्वारा चुना गया है। उन्होंने कहा, “हम देशभर में, विशेषकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में भविष्य के अनुरूप डिजिटल अवसंरचना उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो एआई, क्लाउड-फर्स्ट रणनीति और सुरक्षित कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।”

टीईईसीएल के निदेशक एवं सीईओ अंकित सरेया ने कहा कि नोएडा में भूमिपूजन उनके मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, “हम भारत के सबसे टिकाऊ और परस्पर जुड़ी डिजिटल संरचनाओं में से एक के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। यह डेटा सेंटर पूरी तरह नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित एक कार्बन-न्यूट्रल सुविधा होगा।”

रेलटेल देश के सबसे बड़े न्यूट्रल टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं में से एक है और 63 हजार आरकेएम ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, 6,112 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई तथा टियर-III डेटा सेंटर सेवाओं सहित व्यापक आईटी एवं आईसीटी सेवाएं प्रदान करता है। वहीं टीईईसीएल ऊर्जा क्षेत्र में स्थापित कंपनी है और नवीकरणीय ऊर्जा, स्मार्ट मीटरिंग तथा डेटा सेंटर समाधान के क्षेत्र में तेजी से विस्तार कर रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags