कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सिद्धारमैया बोले-आलाकमान का फैसला अंतिम

युगवार्ता    24-Nov-2025
Total Views |
file photo


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

चिक्काबल्लापुर, 24 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि इस मामले में पार्टी आलाकमान का फैसला अंतिम होगा।

चिक्काबल्लापुर के शिदलाघट्टा में मीडिया से बातचीत में सिद्धारमैया ने कहा कि वह और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार पार्टी आलाकमान के फैसले के अनुसार ही काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन और कैबिनेट विस्तार जैसे मुद्दों पर अंतिम निर्णय आलाकमान का होगा और वे दोनों उसी का पालन करेंगे।

सिद्धारमैया ने यह भी बताया कि लगभग पांच महीने पहले आलाकमान के साथ हुई बैठक में कैबिनेट फेरबदल को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए थे। उस समय उन्होंने आलाकमान को सुझाव दिया था कि यह प्रक्रिया ढाई साल बाद करना बेहतर होगा, लेकिन यदि अब आलाकमान कोई नया निर्देश देगा, तो उसी के अनुसार कदम उठाए जाएंगे।

इस बीच, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के समर्थक कई विधायक दिल्ली में हैं और सूत्रों के अनपसार, नेतृत्व परिवर्तन को लेकर आलाकमान से मुलाकात की कोशिशें कर रहे हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के विदेश से लौटने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Tags