सुदीप फार्मा लिमिटेड का आईपीओ दूसरे दिन 5.09 गुना हुआ सब्सक्राइब

युगवार्ता    24-Nov-2025
Total Views |
सुदीप फार्मा लिमिटेड के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 24 नवंबर (हि.स)। सुदीप फार्मा लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के दूसरे दिन 5.09 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। सुदीप फार्मा लिमिटेड के आईपीओ को प्रस्ताव पर 1,05,64,926 शेयरों के मुकाबले 5,37,83,650 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के अनुसार एनएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 12 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 4.96 गुना अभिदान मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) हिस्से को 13 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है।

सुदीप फार्मा लिमिटेड का यह इश्‍यू सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर को लांच हुआ, जो 25 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 268.5 करोड़ रुपये जुटाए थे। सुदीप फार्मा लिमिटेड ने 895 करोड़ रुपये की अपने आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा 563-593 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के मुताबिक निवेशक इसमें न्यूनतम 25 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 25 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

सुदीप फार्मा लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन कंपनी है, जो एक्सीपियंट्स और स्पेशलिटी इंग्रेडिएंट्स का निर्माण करती है। इन उत्पादों का इस्तेमाल दवा उद्योग, खाद्य उद्योग और न्यूट्रिशन सेक्टर में किया जाता है। यह कंपनी पूरी तरह इन-हाउस टेक्नोलॉजी पर काम करती है, जिसमें एनकैप्सूलेशन, स्प्रे ड्राइंग, ग्रेन्यूलेशन, ब्लेंडिंग और लिपोसोमल प्रिपरेशन जैसी एडवांस प्रक्रियाएं शामिल हैं। कंपनी की पहुंच 100 से ज्यादा देशों में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags