(अपडेट) टिहरी जिले में खाई में गिरी श्रद्धालुओं की बस, पांच की मौत व 13गंभीर

युगवार्ता    24-Nov-2025
Total Views |
घायलों का इलाज करते चिकित्सक।


देहरादून, 24 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के टिहरी जिले में मुनिकीरेती से मां कुंजापुरी के दर्शन के लिए चले यात्रियों की एक बस गहरी खाई

में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 13 लोग घायल हुये हैं। घायलों में से पांच को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि 8 लोगों को नरेंद्रनगर एसडीएच भेजा गया है।

बताया गया कि गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लगभग 40 श्रद्धालुओं का जत्था बस से शीशमझाड़ी मुनकीरेती से माता कुंजापुरी के दर्शन को ऋषिकेश से सुबह के वक्त निकला। लाैटते समय कुंजापुरी मंदिर के निकट कुंजापुरी-बडेडा मोटरा मार्ग पर ब्रेक न लगने के कारण श्रद्धालुओं की बस लगभग 70 से 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सबसे पहले निकटस्थ बडेडा गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना की सूचना पर डीएम नीतिका खंडेवाल व एसएसपी आयुष अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। बाद में दाेनाें ने एसडीएच नरेंद्रनगर पहुंच कर घायलाे का हाल जाना।

नरेंद्रनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि मंदिर के दर्शन कर लौटते हुए बस का ब्रेक न से गहरी खाई में गिर पड़ी, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है और 13 लोग गंंभीर घायल हुये हैं। अन्य लाेगाे काे मामूली चाेटे आइ हैं जिनका प्राथमिक उपचार किया गया।उन्हाेंने बताया कि मृतकाें की पहचान अनीता चौहान (50) पत्नी नरेश चौहान निवासी द्वारिका दिल्ली, पार्थसाथी (70) पुत्र मधुसूदन जोशी निवासी बांजवाड़ा बड़ोदरा गुजरात, नमिता प्रबोध काले (58) निवासी नागपूर महाराष्ट्र, अनुजा वेंकटरमन (48) पुत्री वेंकट, निवासी बैंगलूर और आशु त्यागी (51) पुत्र प्रदीप कुमार निवासी रणखंडी रोड़ धलौला सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है। उन्होने बताया कि नरेश चौहान (69) पुत्र हीरा लाल निवासी द्वारिका दिल्ली, दीक्षा (50) पत्नी गौरव शर्मा, निवासी अम्बाला सिटी, बालकृष्ण (63) पुत्र प्रताप चंद्र निवासी चैतन्य पार्क आनंद गुजरात, अर्चित गोयल (52) पुत्र अमित प्रकाश निवासी पंवाई मुम्बई, चैतन्य जोशी (60) पुत्र नामदेव, चैतन्य पार्क आनंद गुजरात, विनोद पांडे (55) पुत्र विकास पांडे निवासी अहमदाबाद गुजरात, प्रशांत ध्रुव (71) पुत्र रविकांत ध्रुव निवासी अहमदाबाद गुजरात, प्रतिमा ध्रुव (70) पत्नी प्रशांत ध्रुव निवासी अहमदाबाद गुजरात, शिव कुमार शाह (60) पुत्र मुन्नी लाल निवासी कांदीवली मुम्बई, माधुरी (55) पत्नी शिव कुमार निवासी कांदिवली मुम्बई, वाहन चालक शंभु सिंह (60) पुत्र नारायण सिंह निवासी रायवाला, राकेश (50) पुत्र गिरिजा प्रसाद निवासी गढ़धमा वाराणसी यूपी और दीप शिखा (49) पत्नी विकास निवासी आजमपुर पंजाब, पंजाब घायल हुए हैंं।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल

Tags