चुनाव आयोग ने तृणमूल प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार को संवाद के लिए किया आमंत्रित

युगवार्ता    25-Nov-2025
Total Views |
Election Commission


नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस को शुक्रवार (28 नवंबर) को सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया है। चुनाव आयोग ने पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि आयोग राजनीतिक दलों से संवाद चाहता है और पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पत्र लिखकर मिलने का अनुरोध किया था।

आयोग ने आधिकारिक प्रतिनिधि और चार अन्य पार्टी नेताओं को शुक्रवार सुबह 11 बजे अशोक रोड स्थित मुख्यालय में मिलने का समय दिया है। आयोग ने प्रतिनिधियों के नाम पहले दिए जाने के लिए मेल आईडी भी दिया है।

चुनाव आयोग ने कहा, “आयोग रचनात्मक बातचीत के लिए राजनीतिक दलों के साथ नियमित बातचीत का सदैव स्वागत करता है।”

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सहित देश के 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है। इसको लेकर तृणमूल सहित विपक्षी दलों में नाराजगी देखी जा रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags