भारतीय टीम पर क्लीन स्विप का खतरा, दक्षिण अफ्रीका ने दिया 549 रन का विशाल लक्ष्य

युगवार्ता    25-Nov-2025
Total Views |
आउट होकर पवेलियन लौटते के एल राहुल


भारतीय टीम की दूसरी पारी में खराब शुरुआत, 27 रन पर खोए 2 विकेट

गुवाहाटी, 25 नवंबर (हि.स.)। यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 549 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 201 रन पर सिमट गई थी।

दक्षिण अफ्रीका ने ट्रिस्टन स्टब्स की 180 गेंदों में 94 रनों की जुझारू पारी और बाकी बल्लेबाजों के संयमित खेल की बदौलत 5 विकेट 260 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। इसके बाद भारत ने मुश्किल शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 27 रन बनाए।

दिन की शुरुआत 26/0 स्कोर से करने वाली दक्षिण अफ्रीका की ओपनिंग जोड़ी रायन रिकेल्टन और एडेन मार्कराम ने धीरज भरी बल्लेबाजी की और साझेदारी को 50 के पार पहुंचाया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर शुरू में विकेट लेने में नाकाम रहे। आखिरकार रविंद्र जडेजा ने रिकेल्टन (35) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। जल्द ही जडेजा ने मार्कराम (29) को भी बोल्ड कर दिया, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने टेंबा बावुमा को सात रन पर पवेलियन भेजा।

तीन विकेट गिरने के बावजूद ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डे जोरजी ने पारी को संभाला। चाय तक दक्षिण अफ्रीका 107/3 तक पहुंच गया था। चाय के बाद दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई साझेदारी की और स्कोर को लगातार आगे बढ़ाया। जोरजी 49 रन पर जडेजा का शिकार बने और इसी के साथ उनकी 100 रन की साझेदारी समाप्त हुई। दूसरी ओर स्टब्स ने बेहद संयम दिखाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और बाद में 90 के पार भी पहुंचे।

तीसरे सत्र की शुरुआत में स्टब्स ने कुछ आक्रामक शॉट लगाए, लेकिन जडेजा की गेंद पर 94 रन पर बोल्ड हो गए। इसके तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका ने पारी घोषित कर दी। यह भारत के सामने घरेलू टेस्ट में दूसरी बार 500 से ज्यादा का लक्ष्य है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही। मार्को यान्सन ने यशस्वी जायसवाल को लगातार शॉर्ट बॉल से परेशान किया और आखिरकार वे 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल भी सिर्फ 3 रन बनाकर साइमन हार्मर की गेंद पर बोल्ड हो गए। दिन के अंत में साई सुदर्शन और कुलदीप यादव क्रीज पर टिके रहे, लेकिन भारत 521 रन पीछे है और सीरीज में 0-2 की हार के खतरे से घिरा हुआ है।

संक्षिप्त स्कोर:

दक्षिण अफ्रीका: 489 एवं 260/5 घोषित (ट्रिस्टन स्टब्स 94, टोनी डे जोरजी 49; रविंद्र जडेजा 4/62)

भारत: 201 एवं 27/2 (यशस्वी जायसवाल 13; साइमन हार्मर 1/1, मार्को यान्सन 1/14)

दक्षिण अफ्रीका 521 रन से आगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags