
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) की साइक्लिस्ट मीनाक्षी रोहिल्ला ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) राजस्थान 2025 का पहला स्वर्ण पदक महिलाओं की इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में अपने नाम किया, जबकि पूर्व चैंपियन जैन यूनिवर्सिटी ने ओलंपियन श्रीहरि नटराज की अगुवाई में तैराकी में आठ स्वर्ण जीतकर पहले दिन की मेडल टैली में शानदार बढ़त बना ली।
राजस्थान के 7 शहरों में हो रहे पांचवें KIUG में 23 विधाओं में 222 विश्वविद्यालयों के 4448 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेलों का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, राजस्थान सरकार, राज्य खेल परिषद और होस्ट पूर्निमा विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।
जैन यूनिवर्सिटी का तैराकी में दबदबा
पहले दिन कुल 25 गोल्ड दांव पर थे, जिनमें से जैन यूनिवर्सिटी ने 11 में से 8 गोल्ड तैराकी में अपने नाम किए। टीम ने साथ ही 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज भी जीते। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने शूटिंग और वेटलिफ्टिंग में दो-दो स्वर्ण जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया।
ओलंपियन श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 100मीटर बैकस्ट्रोक, 50मीटर फ्रीस्टाइल, और 4x200मीटर फ्रीस्टाइल रिले में तीन स्वर्ण पदक जीते। जैन यूनिवर्सिटी के अन्य गोल्ड विजेताओं में भाव्या सचदेवा, शोन गांगुली, मणिकांता एल, नीना वेंकटेश और महिलाओं की 4x200मीटर रिले टीम शामिल रही।
पहला गोल्ड — मीनाक्षी का साइक्लिंग में कमाल
पहली बार केआईयूजी में शामिल की गई साइक्लिंग स्पर्धा में मीनाक्षी रोहिल्ला ने 30 किमी इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में 00:45:31.907 समय के साथ गोल्ड जीता। 2022 एशियाई चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मीनाक्षी ने कहा, “मेरी रणनीति रफ्तार को नियंत्रित रखना और रेस के दूसरे हिस्से में स्पीड बढ़ाना था, और यह सफल रही।”
एमजीएसयू की पूजा बिश्नोई ने सिल्वर और एसपीपीयू की अपूर्वा गोरे ने ब्रॉन्ज जीता। पुरुषों की 40 किमी टाइम ट्रायल में एमजीएसयू के मनव सरड़ा ने स्वर्ण अपने नाम किया।
अन्य स्पर्धाओं में परिणाम
फेंसिंग: जीएनडीयू ने महिला इपे और सेबर में गोल्ड जीते; पुरुष फॉइल में गुरु काशी विश्वविद्यालय के के. अभिनाश को स्वर्ण।
शूटिंग: एलपीयू की साक्षी पाड़ेकर ने 10मीटर एयर राइफल में 253.2 स्कोर के साथ गोल्ड जीता; एलपीयू ने टीम इवेंट भी जीता।
वेटलिफ्टिंग: शिवाजी यूनिवर्सिटी की काजोल सारगर (48किग्रा), एलपीयू के गोलोम टिंकू (61किग्रा) और बॉर्नाली बोराह (53किग्रा) ने स्वर्ण जीते।
जूडो, फुटबॉल, हॉकी और अन्य इवेंट्स में भी कई मुकाबले खेले गए और अलग-अलग विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने पदक जीते।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय