कर्नाटक में लोकायुक्त पुलिस ने 10 अधिकारियों के घरों और कार्यालयों पर छापा मारा

युगवार्ता    25-Nov-2025
Total Views |
Lokayukta raid


बेंगलुरु, 25 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आज सुबह एक साथ छापे मारे और कुल 10 अधिकारियों के घरों और कार्यालयों का निरीक्षण शुरू किया। विशेष टीमों के इस अभियान में अवैध संपत्ति, दस्तावेजों में अशुद्धियों और वित्तीय लेन-देन में विसंगतियों की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है।

अधिकारियों का विवरण-कुमारस्वामी, इलेक्ट्रॉनिक सिटी ट्रांसपोर्ट ऑफिस, बेंगलुरु के अधीक्षक।-मांड्या नगर निगम सीएओ पुट्टास्वामी।-प्रेम सिंह, मुख्य अभियंता, बीदर कृष्णा अपर परियोजना।-मैसूर हूटागल्ली नगर निगम के राजस्व निरीक्षक रामास्वामी सी.।-सुभाष चंद्र, सहायक प्रोफेसर, कर्नाटक विश्वविद्यालय, धारवाड़।-सतीश, वरिष्ठ निरीक्षक, हुलिगोल प्राथमिक पशु चिकित्सा केंद्र।-एफडीए लक्ष्मीपति सी.एन., सिम्स मेडिकल कॉलेज, शिवमोग्गा।-दावणगेरे एपीएमसी के सहायक निदेशक प्रभु जे.।-मैसूर पीडब्ल्यूडी के सहायक कार्यकारी अभियंता गिरीश डी.एम.।-हावेरी परियोजना निदेशक कार्यालय के कार्यकारी अधिकारी इंजीनियर शेकप्पा। यह उन अधिकारियों में से एक हैं जिन पर हमला किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Tags