
नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए भारतीय स्पेस स्टार्टअप स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे। वह स्काईरूट के पहले ऑर्बिटल रॉकेट, विक्रम-I को भी लॉन्च करेंगे, जिसमें सैटेलाइट को ऑर्बिट में लॉन्च करने की क्षमता है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, इस स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट फ़ैसिलिटी में मल्टीपल लॉन्च व्हीकल की डिज़ाइनिंग, डेवलपमेंट, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग के लिए लगभग दो लाख स्क्वेयर फ़ीट का वर्कस्पेस होगा और हर महीने एक ऑर्बिटल रॉकेट बनाने की कैपेसिटी होगी।
स्काईरूट भारत की लीडिंग प्राइवेट स्पेस कंपनी है, जिसे पवन चंदना और भरत ढाका ने शुरू किया था। दोनों इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के एल्युम्नाई और इसरो के पूर्व साइंटिस्ट थे जो अब एंटरप्रेन्योर बन गए हैं। नवंबर 2022 में स्काईरूट ने अपना सब-ऑर्बिटल रॉकेट, विक्रम-एस लॉन्च किया और स्पेस में रॉकेट लॉन्च करने वाली पहली भारतीय प्राइवेट कंपनी बन गई।
प्राइवेट स्पेस कंपनियों का तेज़ी से बढ़ना पिछले कुछ सालों में सरकार द्वारा किए गए बड़े सुधारों की सफलता का सबूत है, जिससे एक भरोसेमंद और काबिल ग्लोबल स्पेस पावर के तौर पर भारत की लीडरशिप मज़बूत हुई है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार