

-आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी रहे मौजूद
अयोध्या, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अभिजित मुहूर्त में यहां श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। लंबे अंतराल के इंतजार के बाद बने भव्य राम मंदिर के शिखर पर आज जयकारे के साथ केसरिया रंग का धर्म ध्वजा स्थापित हो गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री मोदी के साथ आरती पूजन में शामिल हुए। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अयोध्या से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से आए संत, महंत और तमाम रामभक्त इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बने। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम का मंदिर निर्माण पूर्ण हुआ और यह पल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने जन्मभूमि मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान सड़क किनारे दोनों ही ओर बड़ी संख्या में रामभक्त खड़े होकर उनका अभिवादन करते रहे। रामभक्तों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और सनातन का प्रतीक भगवा ध्वज भी रहा। रामभक्त जयकारे लगाते रहे। पूरी अयोध्या रामनाम से गुंजायमान हो उठी।---
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला