
नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार वर्ष 2026 के लिए अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनावी सहायता संस्थान (अंतरराष्ट्रीय आईडीईए) के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। वे 3 दिसंबर को स्टॉकहोम, स्वीडन में आयोजित होने वाली सदस्य देशों की परिषद की बैठक में आईआईडीईए के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे।
चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अध्यक्ष के रूप में वे वर्ष 2026 के दौरान परिषद की सभी बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। अंतरराष्ट्रीय आईडीईए, 1995 में स्थापित, एक अंतर-सरकारी संगठन है जो विश्वभर में लोकतांत्रिक संस्थानों और प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वर्तमान में इसमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और उरुग्वे सहित 35 देश हैं। अमेरिका और जापान इसमें पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हैं। यह संगठन समावेशी, लचीली और जवाबदेह लोकतंत्रों को बढ़ावा देता है।
भारत आईआईडीईए का एक संस्थापक सदस्य है, जिसने संगठन के शासन, लोकतांत्रिक विमर्श और संस्थागत पहलों में निरंतर योगदान दिया है। अध्यक्ष के रूप में ज्ञानेश कुमार आईआईडीईए के वैश्विक एजेंडे को आकार देने के लिए विश्व के सबसे बड़े चुनावों के संचालन के देश के अद्वितीय अनुभव का उपयोग करेंगे।
वे सीईसी के नेतृत्व में आईआईडीईए और ईसीआई मिलकर तकनीकी और प्रशासनिक नवाचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रलेखित और प्रसारित करने के लिए काम करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा