निर्देशक अनिल बर्वे की फिल्म 'मायासभा' का धमाकेदार टीजर रिलीज

युगवार्ता    26-Nov-2025
Total Views |
जावेद जाफरी - फोटो सोर्स एक्स


'तुम्बाड' जैसी कल्ट फिल्म बना चुके निर्देशक अनिल बर्वे अब अपनी नई फिल्म ‘मायासभा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में जावेद जाफरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। कुछ समय पहले निर्माताओं ने इसका मोशन पोस्टर जारी किया था, जिसने लोगों में उत्सुकता बढ़ा दी थी। अब फिल्म का टीज़र भी सामने आ गया है, साथ ही रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। मेकर्स का कहना है कि 'मायासभा' रहस्य, डर और रोमांच का अनोखा मिश्रण होगी।

टीज़र में दिखा गहरा रहस्य, जावेद जाफरी की आवाज़ ने बढ़ाई सिहरन

टीज़र जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया, लंबे समय से दबा सोना अपने दावेदार का इंतज़ार कर रहा है। उसकी कुंजी अब धूम्र-राक्षस के टूटे हुए मन में है। आप उस रसातल में कितनी दूर जाएंगे जिसने उसे जन्म दिया है? वीडियो में कई डरावने और रहस्यमय दृश्य दिखते हैं, जबकि बैकग्राउंड में जावेद जाफरी की गूंजती आवाज़ सुनाई देती है, मैं तुम पर रौब जमाऊंगा। इस झलक ने दर्शकों में फिल्म को लेकर और जिज्ञासा जगा दी है।

16 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी 'मायासभा'

टीज़र के साथ यह भी पुष्टि हो गई है कि फिल्म अगले साल 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। निर्माताओं के अनुसार, 'मायासभा' दर्शकों को एक ऐसे रहस्यमय संसार में ले जाएगी, जैसा उन्होंने पहले शायद ही कभी देखा हो।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags