छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा, पांच की मौत, तीन गंभीर

युगवार्ता    26-Nov-2025
Total Views |
घटनास्थल की तस्वीर


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 26 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सुकली में ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने घायलों की हालत नाजुक बताई है।

जांजगीर पुलिस ने बताया कि यह हादसा बीती रात नेशनल हाइवे 49 पर सुकली गांव में हुआ है। स्कॉर्पियो सवार लोग बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान नवागढ़ क्षेत्र के सड़क पारा और शांति नगर निवासी विश्वनाथ देवागन (43), राजेंद्र कश्यप (27), पोमेश्वर जलतारे (33), भूपेंद्र साहू (40) और कमलनयन साहू (22) के रूप में हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Tags