नोएडा एयरपोर्ट उड़ान भरने के लिए तैयार, सुरक्षा जांच पूरी, बीसीएएस का दो दिवसीय निरीक्षण हुआ पूरा

युगवार्ता    26-Nov-2025
Total Views |
नोएडा एयरपोर्ट उड़ान भरने के लिए तैयार, सुरक्षा जांच पूरी, बकास का दो दिवसीय निरीक्षण हुआ पूरा


गौतमबुद्ध नगर, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) की टीम ने लगातार सोमवार और मंगलवार 2 दिन तक निरीक्षण किया और मानकों को परखा। टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सौंपेगी। वहां से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बुधवार को बताया कि बीसीएसी की टीम ने दो दिनों की सुरक्षा जांच पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बीसीएसी की टीम ने यात्रियों के बैगेज जांच करने वाले उपकरण को भी टेस्ट किया। इस दौरान एयरसाइड टर्मिनल भवन और अन्य स्थानों पर तैनात होने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों की पर्याप्त संख्या का आकलन किया गया। टीम ने एयरपोर्ट के सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच की। इस दौरान सुरक्षा मानक के अनुसार अनुपालन को देखा। टीम ने दो दिनों में अपनी जांच पूरी कर ली है। बीसीएसी टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी। अनुमान है की रिपोर्ट मिलने के बाद डीजीसीए इसी सप्ताह एरोड्रम लाइसेंस जारी कर देगा। उन्होंने बताया कि एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के बाद एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि तय की जाएगी।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

Tags