राहुल गांधी ने 26/11 हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

युगवार्ता    26-Nov-2025
Total Views |
राहुल गांधी


नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साल 2008 में देश को आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी पर शहीद हुए जवानों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनके साहस, त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि मुंबई पर हुआ यह दुस्साहसी हमला भारत की स्मृति में हमेशा दर्ज रहेगा।शहीदों का अदम्य साहस आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है और आतंकवाद के खिलाफ देश हमेशा एकजुट रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags