
नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 21 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्केट कैप में यह इजाफा बुधवार को शेयर में दो फीसदी की तेजी आने के वजह से आई है।
शेयर बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 1.99 फीसदी की तेजी के साथ 1,569.75 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 3.27 फीसदी की तेजी के साथ 3,161.45 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसके साथ ही बीएसई की 30 कंपनियों में यह सबसे ज्यादा लाभ वाली कंपनी रही।
नेशनल स्टॉक एक्सेंचज (एनएसई) में कंपनी का शेयर 2.19 फीसदी चढ़कर 3,128.25 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह कंपनी का बाजार मूल्यांकन (एमकैप) 47,777.57 करोड़ रुपये बढ़कर 21,18,951.20 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) इस वर्ष 13 फरवरी को ही 20 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई में इस साल 21.16 फीसदी चढ़ चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर