मणिपुर में सुरक्षा बलों ने तीन जिलों से भारी मात्रा में हथियार–विस्फोटक बरामद किए

युगवार्ता    26-Nov-2025
Total Views |
Security Forces Seize Large Cache of Arms and Explosives in Multiple Manipur Operations related images.


इंफाल, 26 नवंबर (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में तीन जिलों से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए हैं। यह कार्रवाई चुराचांदपुर, कांगपोकपी और इंफाल पश्चिम जिले में हुई। इस दौरान एक उग्रवादी को गिरफ्तार करने में सुरक्षा बल सफल रहे।

चुराचांदपुर जिले के गेलमोल गांव में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने करीब 40 किलोग्राम विस्फोटक से युक्त एक लॉन्ग-रेंज रॉकेट, रॉकेट लॉन्चिंग स्टैंड, बैटरी पीस और पांच रेत की बोरियां बरामद कीं। कांगपोकपी जिले के गेलबुंग जंगल में सुरक्षा बलों ने एक सीएमजी कार्बाइन और मैगजीन, एक .303 रायफल, दो पिस्टल और दोनों की मैगजीन, नौ देशी बोल्ट-एक्शन सिंगल बैरल बंदूकें, एक देशी एसबीबीएल, एक लोकल मेड ग्रेनेड, 46 जिंदा कारतूस, 80 खाली खोखे, एक सेफ्टी फ्यूज, एक डेटोनेटर, तीन पीस पीईके, चार पम्पी, एक पम्पी स्टैंड, दो बाओफेंग हैंडसेट, एक जोड़ी जंगल बूट और एक मैगजीन पाउच बरामद किया।

कांगचुप थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंगलुंग गांव के आसपास भी एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। यहां से सुरक्षा बलों ने एक हेकर एंड कोच जी3 रायफल और मैगजीन, दो बोल्ट-एक्शन रायफलें, चार पुल मैकेनिज्म रायफलें, एक इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, दो-दो नंबर.36 हैंड ग्रेनेड, आर्मिंग रिंग और डेटोनेटर, दो जी3 लाइव राउंड और एक हैंडहेल्ड रेडियो सेट बरामद किया।

इस बीच मणिपुर पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले के वांगोई थाना क्षेत्र के चंद्रनदी लामखई इलाके से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक कैडर रोनाल्डो थौडम उर्फ लामजिंग्बा (23) को गिरफ्तार किया। वह हाओरेबी मयाई लाइकै का रहने वाला है।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Tags