
-अली, सादिक, गौतम, स्नेहिल और बिलाल अगले दौर मेंप्रयागराज, 26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन (यूपीबीएसए) के तत्वावधान में आयोजित राजा राम कुमार भार्गव स्मृति राज्य स्तरीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप में प्रयागराज के अली जहेब, लखनऊ के सादिक कुरैशी और गौतम सिंह, वाराणसी के स्नेहिल गुप्ता एवं अलीगढ़ के बिलाल जैदी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है।बिशप जॉर्ज स्कूल और कॉलेज में बुधवार को खेले गये मुकाबले में प्रयागराज के अली जहेब ने लखनऊ के दानिश अंसारी को 3-0 से हराया। अली जहेब को पहले फ्रेम में कांटे की टक्कर मिली। अली ने पहला फ्रेम 71-70 से जीता। अगले दोनों फ्रेम 55-43 और 51-9 से जीत लिया।लखनऊ के सादिक कुरैशी ने प्रयागराज के एसएम सहदाब को 3-0 से हराया। सादिक ने तीनों फ्रेम एक तरफा मुकाबले में अपने नाम किया। इन तीनों में उन्होंने 63-23, 61-21 और 57-12 से जीत दर्ज की।वाराणसी की स्नेहिल गुप्ता ने प्रयागराज की शाह फैसल को 3-0 से पराजित किया। स्नेहिल ने मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका न देते हुए तीनों फ्रेम 53-9, 53-19 और 61-2 के बड़े अंतर से जीता। सबसे रोमांचक मैच लखनऊ के गौतम सिंह और प्रयागराज के दिग्विजय त्रिपाठी के बीच खेला गया। दोनों क्यू प्लेयर्स ने एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर करके अपने प्रतिद्वंदी को नियंत्रण में रखा। मैच में कुछ ऐसे पल आए जब खिलाड़ियों ने अपने विरोधी खिलाड़ियों को गलत शॉट खेलने के लिए मजबूर किया और वहीं से बढ़त बना ली। पहले दो फ्रेम बहुत रोमांचक थे। दिग्विजय ने पहला फ्रेम 57-51 से जीता और दूसरा फ्रेम गौतम ने 69-65 से जीता। अगले दो फ्रेम में दिग्विजय ने अपना सब कुछ झोंक दिया, लेकिन गौतम को टेबल क्लियर करने और मैच 4-1 से जीतने से नहीं रोक सके। इसके अलावा मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में प्रयागराज के तालिब उमर ने लखनऊ के दिव्यांश मिश्रा को 3-0, प्रयागराज के मोहम्मद फैजान ने लखनऊ के अब्बास करीम को 3-0 और अलीगढ़ के मोहम्मद शारिक सिद्दीकी ने मोहम्मद शहूक प्रयागराज को 3-0 से पराजित किया। अलीगढ़ के बिलाल जैदी ने प्रयागराज के मोहम्मद अफजल को 3-0 से हराया। बिलाल ने यह तीनों फ्रेम 47-32, 68-49 और 51-32 अंक के अंतर से जीते।प्रयागराज क्यू स्पोर्ट्स एसोसिएशन (पीसीएसए) के सचिव विनायक अग्रवाल ने बताया कि नॉक-आउट आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में राज्य के टॉप रैंकिंग वाले खिलाड़ी, उभरते युवा टैलेंट और अनुभवी प्रोफेशनल्स खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें सीनियर बिलियर्ड्स, सीनियर स्नूकर और कैटेगरी में मुकाबले होंगे। विजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र