
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से ओडिशा और उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। वो आज भुवनेश्वर और कल लखनऊ के गरिमामय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि वो आज भुवनेश्वर में ओडिशा विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगी। कल राष्ट्रपति लखनऊ में ब्रह्माकुमारीज़ के वार्षिक थीम 2025-26, 'विश्व एकता और भरोसे के लिए ध्यान' के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगी।
प्रवक्ता के अनुसार, राष्ट्रपति इसके बाद लखनऊ में ही भारत स्काउट्स और गाइड्स के हीरक जयंती समारोह के समापन समारोह में शामिल होंगी और इसके 19वें राष्ट्रीय समारोह को संबोधित करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद