
बरेली, 03 नवम्बर (हि.स.) । जिले में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई । यह प्रतियोगिता 11 से 15 नवम्बर तक पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में हाेगी।
बैठक में बताया गया कि प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग के बालक और बालिका वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी। देश भर से 44 बालक टीम और 44 बालिका टीम प्रतियोगिता में भाग लेंगी। कुल 1056 खिलाड़ी इस राष्ट्रीय आयोजन में शामिल होंगे। प्रत्येक टीम के लिए एक-एक लाइजनिंग अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं, जबकि 6 नवम्बर तक खिलाड़ियों का पंजीकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सभी जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात मो. अकमल खान, संयुक्त निदेशक शिक्षा, डीआईओएस, एआरटीओ (प्रवर्तन) और जिला सूचना अधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार