एआईएफएफ सुपर कप में केरल ब्लास्टर्स ने स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली को 3-0 से हराया

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
कोल्डो ओबिएटा


बम्बोलिम (गोवा), 03 नवंबर (हि.स.)। केरल ब्लास्टर्स एफसी ने शानदार आक्रामक प्रदर्शन करते हुए एआईएफएफ सुपर कप ग्रुप-डी मुकाबले में स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली को 3-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ केरल ब्लास्टर्स ग्रुप में दो मैचों में छह अंक और +4 गोल अंतर के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। उनका अगला मुकाबला 6 नवंबर को मुंबई सिटी एफसी से होगा, जो आज बाद में राजस्थान यूनाइटेड के खिलाफ खेलेगी।

जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में टीम के नए खिलाड़ी कोल्डो ओबिएटा ने दो गोल दागे, जबकि थिंगुजम कोरोउ सिंह ने एक शानदार ओवरहेड किक से तीसरा गोल किया। तीन बार की इंडियन सुपर लीग फाइनलिस्ट टीम ने शुरू से ही मुकाबले में दबदबा बनाए रखा।

मैच की शुरुआत धमाकेदार रही। चौथे मिनट में अड्रियन लूना के कॉर्नर पर जुआन रोड्रिगेज का हेडर क्रॉसबार से टकराया। स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली ने पांच डिफेंडरों की रणनीति के साथ मैदान में उतरकर हमलों को रोकने की कोशिश की, लेकिन ब्लास्टर्स की आक्रामक जोड़ी ओबिएटा, नोआ सादाउई, निहाल सुधीश, अड्रियन लूना और कोरौ लगातार मौके बनाते रहे।

18वें मिनट में आयुष अधिकारी की गलती ने केरल ब्लास्टर्स को बढ़त दिला दी। उनका बैक पास कमजोर पड़ा, जिस पर ओबिएटा ने कब्जा जमाया और गोलकीपर विशाल यादव को मात देकर गेंद को जाल में पहुंचा दिया। पांच मिनट बाद ही अधकारी की एक और गलती से दिल्ली की मुश्किलें बढ़ गईं। दूसान लागाटोर ने उन्हें गेंद से वंचित किया और कोरौ ने उसे आगे बढ़ाते हुए सुधीश को पास दिया, जिन्होंने ओबिएटा के लिए आसान मौका तैयार किया और ओबिएटा ने बाएं कोने में दूसरा गोल दाग दिया।

पहले हाफ के पहले ‘कूलिंग ब्रेक’ के बाद ही दिल्ली के कोच टोमाज टचॉर्ज़ ने अधकारी को बाहर बुलाकर रमलुंचुंगा को मैदान में उतारा, लेकिन हालात नहीं बदले। 34वें मिनट में केरल ब्लास्टर्स ने तीसरा गोल किया। लूना के शानदार लाब पास पर कोरौ सिंह ने विपक्षी कप्तान एलेक्स साजी को चकमा देते हुए बॉल को नेट में डाल दिया। दूसरे हाफ में केरल ब्लास्टर्स ने रक्षात्मक रुख अपनाया और फॉर्मेशन को 4-1-4-1 से बदलकर 5-3-2 कर दिया। बावजूद इसके, स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली को बहुत कम मौके मिले। मैच के 60वें मिनट के बाद ऑगस्टिन लालरोचना ने दूर से एक शॉट लगाया, लेकिन नूरा फर्नांडिस ने उसे आसानी से पकड़ लिया।

दिल्ली के स्थानीय खिलाड़ी देवेंद्र मुरगांवकर को भी मैदान पर उतारा गया, जिन्होंने एक फ्री-किक अर्जित की, लेकिन आंद्रेई अल्बा का शॉट पोस्ट के बाहर चला गया। इंजरी टाइम में तियागो अल्वेस की फ्री-किक भी बार से टकरा गई, जिससे स्कोरलाइन 3-0 पर ही रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags