भाजपा सांसद रवि किशन ने खगड़िया में की जनसभा, राजग उम्मीवार के लिए मांगा समर्थन

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
खगडिया में रवि किशान जनसभा में


पटना, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन ने सोमवार को बिहार के खगड़िया जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।

सांसद रवि किशन ने भोजपुरी अंदाज में जनसभा को संबोधित किया। भोलेनाथ के जयघोष के साथ उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए वहां मौजूद हजारों लोगों को लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) के उम्मीदवार बाबूलाल शौर्य के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज में युवा की ही आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है। प्रदेश का चौतरफा विकास हो रहा है। अगर आप भी परबत्ता विधानसभा से लोजपा-आर के उम्मीदवार बाबूलाल शौर्य को विधानसभा भेजते हैं, तो निश्चित रूप से खगरिया सांसद राजेश वर्मा के नेतृत्व में आपके विधानसभा का भी विकास होगा।

रवि किशन ने कहा, बिहार में मैं लगातार प्रचार में हूं, लेकिन हमें लगातार धमकियां मिल रही हैं। कहा जा रहा है कि आपके माथे पर गोली मार दी जाएगी, तो मैं उनको बता देना चाहता हूं, मेरा माथा बिल्कुल खाली है। मुझे गोली मार दो, लेकिन मेरे मरने से एक रवि किशन नहीं, हजारों रवि किशन पैदा हो जाएंगे, किस-किस को मारोगे?

जनसभा के दौरान वहां मौजूद हजारों लोगों के मनोरंजन के लिए सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने शायरी की बौछार लगा दी। फिल्मी अंदाज में उन्होंने कहा कि अब वह बिहार नहीं है, जहां हथियार और कट्टे की बात होती थी। अब नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है। रवि किशन ने कई गीतों के मुखड़े गाकर लोगों का काफी मनोरंजन किया। जनसभा में मौजूद हजारों लोग रवि किशन के द्वारा गाए गए गीतों पर खूब झूमे।

खगड़िया की इस जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता आशुतोष कुमार ने कहा, मैं 2 महीना पहले भाजपा का हिस्सा बना हूं। मैंने भी 6 वर्षों तक देश की सेवा की है। मैंने देखा है कि एक वह भी समय था, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। आतंकियों पर हमला करने से पहले सेना को दिल्ली से आदेश लेना पड़ता था, जब तक आदेश आता था, तब तक हमारी सेना के जवान शहीद हो जाया करते थे, लेकिन अब केंद्र में मोदी जी की सरकार है। अब सेना को सरकार से इजाजत लेने की आवश्यकता नहीं होती। आतंकियों को ढेर करने में हमारी सेना तनिक भी नहीं सोचती।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Tags