बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली : द एपिक' का जलवा जारी

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
प्रभास - फोटो सोर्स एक्स


एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज 'बाहुबली' ने एक बार फिर सिनेमाघरों में इतिहास रच दिया है। 2015 में रिलीज हुई पहली फिल्म ने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था, जबकि 2017 की 'बाहुबली 2' ने इस सफलता को कई गुना बढ़ा दिया। अब, इन दोनों भागों को मिलाकर निर्देशक राजामौली ने एक बार फिर दर्शकों के सामने पेश की है 'बाहुबली: द एपिक', जो एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।

बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली: द एपिक' की कमाई

31 अक्टूबर को रिलीज हुई 'बाहुबली: द एपिक' ने शुरुआती दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन तक कुल 24.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 9.65 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग ली, जबकि दूसरे दिन इसका जोश बरकरार रहा। तीसरे दिन, रविवार को, फिल्म ने 6 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके अलावा, फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग से 1.15 करोड़ रुपये का बिज़नेस हुआ था।

राजामौली का जादू अब भी बरकरार

फिल्म के विजुअल्स, भव्य संगीत और इमोशनल अपील ने दर्शकों को एक बार फिर अपनी ओर खींच लिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले कारोबारी दिनों में फिल्म की कमाई में और इज़ाफा देखने को मिलेगा। 'बाहुबली: द एपिक' ने यह साबित कर दिया है कि सच्चा सिनेमा वक्त से नहीं मिटता, वो बार-बार जन्म लेता है और हर बार पहले से ज्यादा चमकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags