मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिहार में अगले तीन दिनों तक एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेगी

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के नए विंग का उद्घाटन और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण के मौके  आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता


नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए रवाना होंगी। अगले तीन दिनों तक मुख्यमंत्री बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगी। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, सहयोगी दलों के नेता, पार्टी उम्मीदवार और कार्यकर्ता भी होंगे। जनसभाओं के अलावा मुख्यमंत्री रोड शो में भी हिस्सा लेंगी। यह जानकारी सोमवार को एक विज्ञप्ति के जारी दी गई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का यह तीसरा बिहार दौरा होगा और इसे एक बेहद व्यस्त दौरा बताया जा रहा है। इन तीन दिनों के दौरान, वह 12 से 15 निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगी, जिनमें 6 नवंबर और 11 नवंबर को होने वाले मतदान क्षेत्र भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री सोमवार रात बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। तीन दिवसीय प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री 4 नवंबर को सीवान, बड़हरिया, बैकुंठपुर और आसपास के इलाकों सहित कई निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी रैलियां, जनसभाएं और रोड शो करेंगी। 5 नवंबर को उनका अभियान गौरा बौराम, अरवल, गया शहर और औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में होगा। 6 नवंबर को वह भागलपुर, वारिसलीगंज, हिसुआ और दिनारा निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगी। 6 नवंबर की रात को मुख्यमंत्री के नई दिल्ली लौटने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Tags