(लीड) चेवेल्ला बस दुर्घटना : बस पर पलटा बजरी लदा ओवरलोडेड टिपर, मृतकों की संख्या हुई 20, सरकार ने आर्थिक मदद का किया ऐलान

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
बस हादसा


राज्य के परिवहन मंत्री ने दुर्घटना की जांच के दिए आदेशमृतकाें के परिजनाें काे पांच-पांच लाख देगी राज्य सरकार

हैदराबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुड़ा में हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर आज सुबह सड़क हादसे में मरने वालाें की संख्या 20 हाे गई। दुर्घटना में 32 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच

शुरू कर दी है। बस पर पलटने वाले टिपर में ओवरलाेड बजरी लदी थी। राज्य के परिवहन मंत्री ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।राज्य सरकार

ने मृतकाें के परिजनाें काे पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

दुर्घटना की खबर पर राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर घायलों का हालचाल लेने चेवेल्ला सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों से बात कर उनसे जानकारी ली। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री प्रभाकर ने कहा कि चेवेल्ला मंडल में भीषण सड़क दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों की सहायता करेगी। मृतकों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है।

साइबराबाद पुलिस आयुक्त अविनाश महंती ने बताया कि बस दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने 32 घायलों का इलाज महेंद्र रेड्डी मेडिकल अस्पताल और चेवेल्ला सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस आयुक्त महंती ने बताया कि बस में 72 यात्री तंदूर से हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे। हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर टक्कर केबाद बजरी लदा टिपर बस के ऊपर पलट गया। दुर्घटना की पूरी जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी।

मृतकों की शिनाख्त में लगी पुलिस

प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार जिस टिपर को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है, उसमें 30 टन की बजाय 50 टन बजरी भरी हुई थी। टक्कर के बाद टिपर बस के ऊपर ही पलट गया, जिससे बजरी बस में भर गई जिसमें कई यात्री दब गए और उनकी दम घुटने से माैत हाे गई। पुलिस ने बताया कि

दुर्घटना में मारे लोगों की कई लोगों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस इसका प्रयास कर रही है।

तीन सगी बहनों की मौत

बस दुर्घटना में एक ही परिवार की तीन बहनों की मौत की मौत हुई है। बताया गया कि तंदूर निवासी येल्लैया गौड़ की तीन बेटियां, नंदिनी (डिग्री प्रथम वर्ष), साई प्रिया (डिग्री तृतीय वर्ष) और तनुशाह (एमबीए) हैदराबाद में पढ़ रही हैं। तीनों हाल ही में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने अपने गृहनगर आई थीं। लौटते समय दुर्घटना हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद तनुशाह, साई प्रिया और नंदिनी के शव गांव पहुंच गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Tags