डेमोक्रेट्स रास्ता भटके, शटडाउन के लिए वे ही जिम्मेदार-ट्रंप

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
6ad5d29de368db3dcf6f9d8e133a223a_404561793.jpg


वाशिंगटन, 03 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश में सरकारी शटडाउन के लिए डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि वे अपना रास्ता भटक गये हैं। अगर डेमोक्रेट्स थोड़ा नरम रुख अपनाते हैं तो शटडाउन खत्म हो सकता है।

सीबीएस न्यूज को दिये गये एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के इतिहास के सबसे लंबे सरकारी शटडाउन के लिए सिर्फ और सिर्फ डेमाक्रेट्स ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने अब तक स्वास्थ्य सेवा की लागत को कम करने के लिए कोई योजना नहीं पेश की। वह (डेमोक्रेट्स) चाहते हैं कि रिपब्लिकन ओबामा केयर के तहत दो करोड़ से अधिक अमेरिकियों के लिए सरकारी सब्सिडी बढ़ाने पर सहमत हों।

ट्रंप ने कहा, अगर वे वोट नहीं देते हैं, तो यह उनकी समस्या है। उन्होंने कहा, रिपब्लिकन लगभग सर्वसम्मति से इसे समाप्त करने के पक्ष में मतदान कर रहे हैं और डेमोक्रेट इसे समाप्त करने के विरोध में मतदान कर रहे हैं। ऐसा 18 बार हो चुका है। ओबामा केयर भयानक है। यह बहुत कीमत पर उपलब्ध खराब स्वास्थ्य सेवा है। डेमोक्रेट्स साथ दें तो हम इसे ठीक कर देंगे।

राषट्रपति ने कहा कि उनका मानना ​​है कि डेमोक्रेट्स को अंततः झुकना पड़ेगा। वे शटडाउन को समाप्त करने के लिए मतदान करेंगे। सीनेट के बहुमत नेता जॉन थून ने कहा कि वह ऐसा करने को तैयार नहीं हैं। इस पर ट्रंप ने कहा, रिपब्लिकन को और सख्त होना होगा। डरने की बात नहीं। हम सत्ता नहीं खोएंगे।

शटडाउन एक महीने पहले शुरू हुआ था। 2018-2019 में शटडाउन 35 दिन चला था। अगर यह जारी रहा तो इस अवधि को शीघ्र ही पार कर जाएगा। शटडाउन जारी रहने के कारण छुट्टी पर गए संघीय कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। सक्रिय सैन्य कर्मियों के साथ-साथ वर्तमान में तैनात नेशनल गार्ड को भी अपने निर्धारित कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा तथा शटडाउन समाप्त होने तक उनके वेतन में देरी होगी। यही नहीं लाखों अमेरिकियों के सिर पर नवंबर के फ़ूड स्टैम्प लाभ से वंचित होने का भी खतरा भी मंडरा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags