(अपडेट) जयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, चाैदह लोगों की मौत

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
सडक पर यमदूत बनकर दौड़ा डंपर: चौदह राहगीरों सुला दी मौत की नींद


सडक पर यमदूत बनकर दौड़ा डंपर: चौदह राहगीरों सुला दी मौत की नींद


जयपुर, 3 नवम्बर (हि.स.)। जयपुर के हरमाड़ा थानाक्षेत्र में सोमवार दोपहर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया। हरमाड़ा के लोहा मंडी कट पर एक बेकाबू डंपर ने कई वाहनों को कुचल दिया। इस भयावह हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि डंपर कई कारों और करीब एक दर्जन बाइकों को टक्कर मारते हुए अंत में एक कार पर पलट गया। सड़क पर चारों ओर क्षत-विक्षत शव और मलबा बिखर गया। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। डंपर सौ किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार में था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में लेकर मेडिकल जांच शुरू कर दी है। हादसे से पहले चालक की एक कार चालक से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद वह नशे में गाड़ी भगाता हुआ रॉन्ग साइड में दौड़ गया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि डंपर ने करीब 500 मीटर तक एक दर्जन से अधिक वाहनों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि ग्यारह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एसएमएस, सीकेएस और कांवटिया अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने हादसे में चौदह लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि गंभीर घायलों की हालत पर वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी रखी जा रही है। मृतकों में गुजरात के एक परिवार के दो सदस्य भी शामिल हैं, जो खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद लोहा मंडी और विश्वकर्मा इलाके में भारी जाम लग गया। पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से मलबा हटाकर ट्रैफिक सुचारू कराया।

हेड कांस्टेबल रविंद्र के अनुसार, हादसा तब हुआ जब खाली डंपर रोड नंबर-14 की ओर जा रहा था। करीब 300 मीटर दूर से वह अनियंत्रित होकर लोगों और वाहनों को टक्कर मारता हुआ लोहा मंडी कट तक पहुंचा और एक दीवार से टकराकर रुक गया। डंपर की रफ्तार सौ किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, चालक शराब के नशे में था। उसे मौके पर ही लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें गिरजा बाई (55) पत्नी भंवर सिंह निवासी रोड नंबर-17 विश्वकर्मा, सुरेश कुमार मीणा (35) पुत्र बंदी लाल मीणा निवासी टोंक, महेश कुमार मीणा (35) पुत्र धन्ना लाल मीणा निवासी टोंक, विनोद मालपानी (44) पुत्र ओमप्रकाश निवासी सुदामपुरी हरमाड़ा, भीखी बाई (50) पत्नी नागजी निवासी तालेरा, बनासकांठा (गुजरात), महेंद्र कुमार बुनकर (38) पुत्र भागीरथ प्रसाद निवासी बुनकरों का मोहल्ला सीपुर (सीकर) और भावना वर्मा उर्फ भानु (7) पुत्री दशरथ निवासी सीपुर (सीकर) शामिल हैं। अन्य सात मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

घायलों में वर्षा कुमारी (25), दानिश (45), अजय (55), मनोज (45), देशराज (51), कमल (40) और ज्ञान रंजन (24) का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है। कांवटिया अस्पताल में ईश्वर भाई (36), नाग जी भाई (39) और पन्ना का उपचार चल रहा है, जबकि दो घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सांसद हनुमान बेनीवाल ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Tags