नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में कुछ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान अबतक प्रवर्तन एजेंसियों की समन्वित पहल से 108.19 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अवैध प्रलोभन जब्त किए गए। इनमें 9.62 करोड़ रुपये नकद, 42.14 करोड़ रुपये (9.6 लाख लीटर) मूल्य की शराब, 24.61 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ, 5.8 करोड़ रुपये मूल्य की कीमती धातुएं और 26 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अन्य मुफ्त उपहार शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने राज्य व केंद्र शासित प्रदेश सरकारों को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू करने के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी प्रवर्तन अधिकारियों को चुनाव के दौरान नकदी, नशीले पदार्थों, शराब और अन्य प्रलोभनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने और उनका मुकाबला करने का निर्देश दिया है।
आयोग ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि प्रवर्तन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन निर्देशों के प्रवर्तन के लिए जाँच और निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों को असुविधा या परेशानी न हो। सी-विजिल पर दर्ज शिकायतों का 100 मिनट के भीतर निपटारा सुनिश्चित करने के लिए अब तक पूरे बिहार में 824 उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि नागरिक व राजनीतिक दल ईसीआई नेट पर सी-विजिल ऐप का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता उल्लंघनों की रिपोर्ट कर सकते हैं। एक शिकायत निगरानी प्रणाली स्थापित की गई है, जिसमें एक कॉल सेंटर नंबर 1950 भी शामिल है। इसके माध्यम से कोई भी आम नागरिक या राजनीतिक दल संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी व क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करा सकता है। यह प्रणाली 24X7 कार्यरत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा