मेक्सिको के एक स्टोर में आग और विस्फोट में कम से कम 23 की मौत, 12 घायल

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |

मेक्सिको सिटी, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको में सोनोरा प्रांत की राजधानी हेर्मोसिलो में एक डिपार्टमेंटल स्टोर में आग लगने के बाद हुए विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है। मृतकाें में कई बच्चे भी शामिल हैं।

प्रांतीय अधिकारियों ने बताया स्थानीय समयानुसार शनिवार दाेपहर दाे बजे हुई इस दुर्घटना में 12 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इस बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “दुर्भाग्य से, मृतकाें में कई नाबालिग थे।” दुर्घटना के कारणों के विस्तृत और पारदर्शी जांच के आदेश दिये गए हैं। प्रारंभिक जांच के मुताबिक लाेगाें की माैत “विषाक्त गैसों में सांस लेने” से हुईं।

अधिकारी के अनुसार, “अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह समझा जाए कि यह आग जानबूझकर लगाई गई थी।” हालांकि, ऐसी संभावनाओं को खारिज नहीं किया गया है। अधिकारियाें का अनुमान है कि आग संभवतः एक ट्रांसफॉर्मर से शुरू हुई हाेगी। हालांकि इस बारे में व्यापक जांच की जा रही हैै।

मेक्सिकाे की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाम ने सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मृतकों के परिजनाें और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags