फ्यूजेनएड स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीते छह स्वर्ण सहित 16 पदक

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
ताइंक्वांडो चैम्पियनशिप में पदक विजेता


प्रयागराज, 03 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फ्यूजेनएड स्पोर्ट्स एकेडमी करेली ने जिला स्तरीय इंटर स्कूल ताइंक्वांडो चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह, स्वर्ण, सात रजत एवं तीन कांस्य सहित 16 पदक जीते।

फ्यूजेनएड स्पोर्ट्स एकेडमी के चेयरमैन मोहम्मद तल्हा हन्फी के अनुसार वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में 1 से 2 नवम्बर तक आयोजित हुई चैम्पियनशिप में फ्यूजेनएड स्पोर्ट्स एकेडमी के 13 बालक एवं पांच बालिकाओं ने भाग लिया। इसमें बालक वर्ग में इब्राहिम, मोहम्मद जफर, कबीर हुसैन, नजर ने स्वर्ण पदक, मोहम्मद शाह आलम, सुफियान सिद्दीकी, रमजी, आबिद, अब्दुल्ला, मोहम्मद शाबान ने रजत पदक और खालिद ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में फ़िलजा फातिमा व रुमैसा शाहिद स्वर्ण पदक, आकिफा फातिमा ने रजत और हफ्सा बतूल व उमैमा फातिमा ने कांस्य पदक जीता। फ्यूजेनएड स्पोर्ट्स एकेडमी को बेस्ट फेयर प्ले का अवार्ड भी दिया गया।

चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर दस बालक एवं तीन बालिकाओं का चयन केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 5 से 8 नवम्बर तक आयोजित होने वाली प्रदेशीय ताइंक्वांडो प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस सफलता पर एकेडमी ने अपनी सीईओ इकरा नवाब’ और कोच अभिलाष कुमार का आभार जताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Tags