जेन जी प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से मारे गए 45 युवाओं को शहीद का दर्जा देने का फैसला

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
सरकार के प्रवक्ता जगदीश खरेल


काठमांडू, 3 नवंबर (हि.स.)। सरकार ने ‘जेन जी आंदोलन’ के दौरान मारे गए 45 व्यक्तियों को शहीद घोषित करने का निर्णय लिया है।

सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी मंत्री और सरकार के प्रवक्ता जगदीश खरेल के अनुसार, सोमवार को सिंहदरबार में हुई मन्त्रिपरिषद् बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 8 और 9 सितंबर को काठमांडू तथा देश के अन्य हिस्सों में हुए आंदोलन के दौरान जिन 45 युवाओं की मृत्यु हुई थी, उन्हें राज्य की ओर से आधिकारिक रूप से शहीद के रूप में मान्यता दी जाएगी।

प्रवक्ता खरेल ने बताया कि गृह मंत्रालय और अन्य संबंधित निकायों द्वारा की गई जांच के आधार पर अबतक 45 व्यक्तियों को शहीद घोषित किया गया है, जबकि कुछ अन्य मामलों पर अध्ययन कार्य जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags