हिंदुजा समूह आंध्र प्रदेश में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
चंद्र बाबू हिंदुजा


अमरावती, 03 नवंबर (हि.स.)। ब्रिटेन के दौरे पर गए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हिंदुजा समूह के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस समूह ने आंध्र प्रदेश में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आंध्र प्रदेश सरकार और हिंदुजा समूह के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

कंपनी विशाखापत्तनम स्थित हिंदुजा पावर प्लांट की क्षमता 1,600 मेगावाट बढ़ाने, रायलसीमा पावर प्लांट, मल्लावल्ली में इलेक्ट्रिक बसें और हल्के वाहन निर्माण संयंत्र, पूरे आंध्र प्रदेश में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क और एक हरित परिवहन पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में चरणबद्ध तरीके से निवेश करेगी।

मुख्यमंत्री ने ऑक्टोपस एनर्जी इंटरनेशनल के निदेशक क्रिस फिट्ज़गेराल्ड से भी मुलाकात की, जिसे लंदन में सबसे बड़े बिजली आपूर्तिकर्ता के रूप में जाना जाता है। कंपनी को आंध्र प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरावती और विशाखापत्तनम में नई तकनीक के माध्यम से बिजली आपूर्ति नियंत्रण के क्षेत्र में काम करने के अवसर मौजूद हैं।

उन्होंने ऑक्टोपस एनर्जी के प्रतिनिधियों को बताया कि स्वच्छ ऊर्जा, स्मार्ट ग्रिड और डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में आंध्र प्रदेश में काम करने के अवसर हैं। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश ने 160 गीगावाट हरित ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। चंद्रबाबू नायडू ने उन्हें बिजली क्षेत्र में सरकारी नीतियों और इस क्षेत्र में आंध्र प्रदेश सरकार के निर्धारित लक्ष्यों के बारे में बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Tags