इजराइली फायरिंग में तीन फिलिस्तीनियों की मौत, संघर्षविराम पर फिर संकट

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |

काहिरा, 03 नवंबर (हि.स.)। गाजा पट्टी में सोमवार को इजराइली फायरिंग में तीन फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। यह घटना दक्षिणी शहर रफाह के उत्तर में हुई, जो अब भी इजराइली नियंत्रण में है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। यह हमला अमेरिका समर्थित संघर्षविराम की नाजुक स्थिति को और कठिन बना रहा है।

इजराइली सेना ने एक बयान में दावा किया कि उसकी फोर्स ने आतंकवादियों की पहचान की थी, जिन्होंने उस पीली रेखा को पार किया, जो अब भी इजराइली कब्जे वाले क्षेत्रों को दर्शाती है। सेना के अनुसार, वे सैनिकों की ओर बढ़ रहे थे और तत्काल खतरा पैदा कर रहे थे, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई।

स्थानीय चिकित्सकों ने बताया कि मारे गए लोगों में एक महिला भी शामिल है, जबकि अन्य दो की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले कुछ दिनों से गाजा पर इजरायली हमले फिर से तेज हुए हैं, और दोनों पक्ष हमास व इजराइल एक-दूसरे पर संघर्षविराम तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं।

गाजा के निवासियों का कहना है कि रफाह, खान यूनुस और गाजा सिटी के पूर्वी इलाकों में इजराइली बल अब भी घरों को ध्वस्त कर रहे हैं। हालांकि, 10 अक्टूबर से प्रभावी संघर्षविराम के बाद अधिकांश इलाकों में हिंसा कम हुई थी। इससे हजारों विस्थापित फिलिस्तीनी अपने तबाह घरों की ओर लौट सके हैं।

संघर्षविराम समझौते के तहत इजराइल ने कई शहरों से सेना वापस बुला ली है और राहत सामग्री की आपूर्ति भी बढ़ाई गई है। इस दौरान हमास ने गाजा में बचे सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा कर दिया, जिसके बदले इजरायल ने करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों और युद्धबंदियों को छोड़ा। हालांकि, अब भी कुछ बंधकों के शवों की वापसी की प्रक्रिया अधूरी है। हमास का कहना है कि यह प्रक्रिया जटिल है, जबकि इजराइल उसे टालमटोल का आरोप दे रहा है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags