मेक्सिको में एक मेयर की गोली मारकर जघन्य हत्या

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |

मेक्सिको सिटी, 3 नवंबर (हि.स.)। मेक्सिको के पश्चिमी राज्य मिचोआकान में एक उत्सव के दौरान दर्जनों लोगों की मौजूदगी में एक मेयर की गाेली मारकर जघन्य हत्या कर दी गई हालांकि सुरक्षा बलों की तत्काल जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया।

राज्य के अभियोजक कार्लोस टोरेस पिना ने बताया कि उरुआपान नगर पालिका के मेयर कार्लोस अल्बर्टो मैनजो रोड्रिगेज को शनिवार रात शहर के 'ऐतिहासिक' केंद्र में उस समय गोली मार दी गई जब वह ' डे ऑफ द डेड' उत्सव में भाग ले रहें थे। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने मेयर पर हमला किया और उन्हें सात गोलियां मारीं। मेयर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई। हमले में एक नगर परिषद सदस्य और एक 'बॉडीगार्ड' के घायल हाेने की भी खबरें हैं।

संघीय सुरक्षा सचिव ओमार गार्सिया हार्फुच ने रविवार काे यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर घटनास्थल पर ही मारा गया।उन्हाेंने कहा, “इस कायरतापूर्ण कृत्य की हर पहलू से छानबीन की जा रही है।”

मिचोआकान मेक्सिको के सबसे हिंसक राज्यों में से एक है और विभिन्न कार्टेल एवं आपराधिक समूहों के बीच यहां जंग छिड़ी रहती है। ये सभी क्षेत्र में नशीले पदार्थाें की तस्करी के मार्गों और अन्य अवैध गतिविधियों पर अपना नियंत्रण पाने के लिए लड़ते रहते हैं।

इस बीच रविवार को सैकड़ों निवासियाें ने रोड्रिगेज की तस्वीरें हाथ में लेकर शहर की सड़कों पर उनके अंतिम संस्कार जुलूस में भाग लिया । सभी ने घटना के प्रति विराेध प्रकट करने और शाेक जताने के लिए काले कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने “न्याय! न्याय! मोरेना बाहर हो!” के नारे लगाए , जो मेक्सिकाे की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाम की सत्ताधारी पार्टी के संदर्भ में थे।

हाल के महीनों में, उरुआपान के मेयर ने सोशल मीडिया पर शेनबाम से अपील की थी कि वह कार्टेल और आपराधिक समूहों के खिलाफ उनकी मदद करें। उन्होंने मिचोआकान के गवर्नर अल्फ्रेडो रामिरेज बेडोला और राज्य पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

पूर्व विधायक रोड्रिगेज पर हुआ यह हमला वीडियो में कैद है जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। फुटेज में उत्सव के बीच कई गोलियां चलने की आवाज आती है और लोग छिपने के लिए भागते हैं। एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति जमीन पर लेटा दिख रहा है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags