नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा बने हैं। यह टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर तक हांगकांग के टिन क्वॉन्ग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा।
क्रिकेट हांगकांग चाइना ने सोमवार को घोषणा की कि कमेंट्री टीम में विश्व क्रिकेट के दिग्गजों और अनुभवी प्रसारकों का मिश्रण शामिल होगा, जिन्होंने खेल को करीब से देखा और समझा है। इनमें माइकल क्लार्क और वकार यूनुस दो प्रतिष्ठित हस्तियां अपने अनुभव और गहरी समझ के साथ प्रसारण कवरेज को और भी ऊंचाई पर ले जाने का वादा करती हैं। इस सूची में श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर फर्वीज महरूफ भी शामिल हैं, जो अंतरराष्ट्रीय अनुभव की समृद्धि लेकर कमेंट्री पैनल में जुड़ेंगे।
भारतीय क्रिकेट प्रसारण के सम्मानित चेहरों में से एक भारत के पूर्व ऑफ-स्पिनर निखिल चोपड़ा अपने तकनीकी ज्ञान और रोचक कमेंट्री से दर्शकों को जोड़ेंगे। कमेंट्री पैनल में माइकल क्लार्क, जॉयदीप मुखर्जी, वकार यूनुस, डॉमिनिक कॉर्क, फर्वीज महरूफ, निखिल चोपड़ा, सुहास वेधम, निक्की चौधरी को रखा गया है।
हांगकांग सिक्सेस 2025 में 12 टीमें होंगी जिन्हें चार समूहों में बांटा गया है। इसमें शीर्ष अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो क्रिकेट के सबसे मनोरंजक आयोजनों में से एक है। पहले दिन दस मुकाबले खेले जाएंगे, जो रोमांचक और ऊर्जा से भरपूर क्रिकेट वीकेंड की शुरुआत करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह