'रात अकेली है' के सीक्वल में दिखेंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, नेटफ्लिक्स ने किया ऐलान

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी - फोटो सोर्स एक्स


बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर दर्शकों को रोमांच और रहस्य से भरपूर सफर पर ले जाने के लिए तैयार हैं। उनकी पॉपुलर क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'रात अकेली है' की दूसरी किस्त का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' का टाइटल रिवील करते हुए पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई।

पहली फिल्म में नवाजुद्दीन ने यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर जटिल यादव के किरदार में अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब इस किरदार के साथ वह एक नए रहस्य और खतरनाक अपराध की तह में जाने वाले हैं। इस बार कहानी उन्हें एक शक्तिशाली और प्रभावशाली बंसल परिवार तक ले जाएगी, जहां एक निर्मम हत्या ने पूरे परिवार को हिला दिया है। जटिल यादव का मकसद है इस हत्या के पीछे की सच्चाई को उजागर करना, चाहे इसके लिए उन्हें कितनी भी गहराई में क्यों न उतरना पड़े।

पहली फिल्म की तरह इस सीक्वल का निर्देशन भी हनी त्रेहान करेंगी, जिन्होंने 'रात अकेली है' को अपने अनोखे सिनेमाई टोन और यथार्थवादी विजुअल स्टाइल के कारण चर्चित बनाया था। वहीं, स्क्रिप्ट लेखन का जिम्मा फिर से स्मिता सिंह ने संभाला है, जो कहानी में अपने तीखे संवाद और सामाजिक परतों के चित्रण के लिए जानी जाती हैं।

इस बार फिल्म में कई नए चेहरे जुड़ रहे हैं। राधिका आप्टे के साथ-साथ चित्रांगदा सिंह, रजत कपूर, दीप्ति नवल, इला अरुण, रेवती, अखिलेंद्र मिश्रा, प्रियंका सेतिया और संजय कपूर जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए छोटे से टीज़र में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आवाज गूंजती है। ये बंसल का मर्डर छोटा कांड नहीं, हत्याकांड है। इसकी जड़ तो मैं कहीं से ढूंढ निकालूंगा, याद रखिएगा। यह एक बार फिर संकेत देता है कि फिल्म में सस्पेंस, भावनात्मक तनाव और इंस्पेक्टर यादव की तीव्र जांच दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है और इसे 2026 की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags