नेपाल में 'जेन-जेड' विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले 45 लोगों को शहीद घोषित किया गया

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
नेपाल में  'जेन-जेड' विरोध प्रदर्शन


काठमांड, 3 नवंबर (हि.स.)। नेपाल सरकार ने हाल ही में 'जेन-जेड' विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले 45 लोगों को शहीद घोषित करने का फैसला किया है।

अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्कीे मंत्रिमंडल के फैसले की घोषणा करते हुए देश के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जगदीश खरेल ने साेमवार काे कहा कि काठमांडू और देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए 45 लोगों को देश शहीद के रूप में सम्मानित करेगा।

मंत्री खरेल ने कहा, ''गृह मंत्रालय के तहत आने वाली एक समिति द्वारा सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन कार्यालयों की रिपोर्ट के आकलन के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, 'अतिरिक्त नामों के संबंध में आगे कोई समीक्षा नहीं की जा रही है।'

इस बीच गृह मंत्रालय के प्रवक्ता आनंद काफ्ले ने कहा कि घोषित शहीदों के नाम कैबिनेट के फैसले के अनुसार नेपाल राजपत्र में प्रकाशित किए जाएंगे।

गाैरतलब है कि राजधानी में गत आठ और नाै सितंबर को युवा पीढ़ी के उग्र प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय हित में सुधार, सुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े उपायों की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था जाे बाद में हिसंक हाे गया। नौजवानों की भीड़ ने राजनेताओं के घरों, शासकीय कार्यालयों एवं राजनीतिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना कर हिंसा एवं आगजनी की थी।

इस दाैरान प्रदर्शनकारियाें के खिलाफ पुलिस की गोलीबारी में बड़ी संख्या में लाेग मारे गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags