केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भोजपुर के तरारी में की जनसभा, राजग उम्मीदवार को लिए मांगा समर्थन

युगवार्ता    03-Nov-2025
Total Views |
मंच पर नीतीन गडगडी


पटना, 3 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को बिहार के भोजपुर जिला के तरारी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार विशाल प्रशांत के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और क्षेत्र के लोगों से उनके लिए समर्थन मांगा।

भोजपुर के तरारी विधानसभा क्षेत्र के सिकरहटा ग्राम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और अब बिहार में भी बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाई पर ले जाने की जरूरत है।

गडकरी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी, तब से देशभर में सड़कों और पुलों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार में विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है औगे भी करना है।

उन्होंने कहा कि तरारी की जनता विशाल प्रशांत को चुनकर भेज दें, उसके बाद यहां के विकास की जिम्मेदारी वे खुद लेंगे। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आप विशाल प्रशांत चुनकर भेज दीजिए, उसके बाद मेरे ऊपर छोड़ दीजिए, काम होकर रहेगा।

जनसभा के दौरान विशाल प्रशांत ने सोन एक्सप्रेसवे के निर्माण की मांग उठाई और कहा कि इससे भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। गडकरी ने उनकी इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि चारों जिलावासियों पर जरूर ध्यान दिया जाएगा।

अपने संबोधन के दौरान गडकरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने गंगा पर मार्ग स्वीकृत किया है, जिससे क्षेत्र में रोजगार और व्यापार दोनों बढ़ेंगे। उन्होंने कहा बताया कि अब ट्रैक्टर इथेनॉल और सीएनजी पर चलने वाले मॉडल में तैयार हो रहे हैं, जिससे किसानों राहत मिलेगी और उनका मुनाफा भी बढ़ेगा। जनसभा के अंत में उन्होंने कहा की आप हमारे विशाल प्रशांत को जिताइए, जहां अंजे, गंजे और पंजे तीनों गायब हो जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Tags