
कटिहार, 03 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जनसभाओं और रैलियों का सिलसिला जारी है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी महागठबंधन के नेता लोगों से समर्थन की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोमवार को कटिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और लोगों से राजग उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता राजनीति की पारखी है और जो कहा जाता है, उससे आगे की बात समझ जाती है। उन्होंने राजद-कांग्रेस के पोस्टर्स का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव वर्षों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उनकी तस्वीरें पोस्टर्स से या तो गायब हैं या छोटी सी लगी हैं, जो दूरबीन से भी नहीं दिखती।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को ड्रामा बताया, ताकि बिहार के लोग राजद पर गुस्सा उतारें और राजद को पराजित करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिहार की बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपए पहुंच रहे हैं और अभी तक 1.40 करोड़ बहनों के खाते में पैसा आ चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन की राजग सरकार का बहुत बड़ा फायदा है। फायदा ये है कि दिल्ली और पटना से निकला एक-एक रुपया आज सीधे आपके खाते में आता है। कोई चोर-लुटेरा लूट नहीं सकता। उन्होंने कहा कि बिहार का युवा, बिहार में काम करे, बिहार का नाम करे, ये हमारा संकल्प है। आपका राजग को दिया एक वोट इस काम को पूरा करेगा।
प्रधानमंत्री ने घुसपैठियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश के संसाधनों पर सिर्फ भारत के नागरिकों का हक है,न कि अन्य का। सारी सुविधाएं भारत के लोगों को मिलनी चाहिए, न कि घुसपैठियों को। उन्होंने कड़े रूख में कहा कि घुसपैठियों को संसाधन चुराने नहीं देंगे। दुर्भाग्य है कि राजद और कांग्रेस घुसपैठियों के पक्ष में खड़े होते रहते हैं।
प्रधामंत्री मोदी ने जनसभा में मौजूद सीमांचल के सभी राजग उम्मीदवारों को सम्यक रूप से विजय बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार पलायन के बजाय प्रगति के रूप में जाना जायेगा और बिहार का युवा बिहार में ही कम करेगा। उन्होने बिहार के युवाओं से आह्वाहन किया कि सुशासन और विकसित बिहार तभी बनेगा, जब आपका एक-एक वोट राजग के साथियों को विजयी बनाने के लिए पड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शरुआत में कटिहार की पावन धरती को अंगीका भाषा में नमन किया और कटिहार के सपूत साहित्यकार अनूप लाल मंडल एवं अमर शहीद ध्रुव कुंडू का स्थानीय भाषा में अभिनन्दन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह